पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा अभियान।
हिन्दुआरी–सुकृत मुख्य मार्ग पर एसपी सोनभद्र की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
(रिपोर्ट - एड. भानुप्रताप/नेहा सिंह/क्राइम/सोनभद्र)
जनपद सोनभद्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.12.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में हिन्दुआरी से चौकी सुकृत वार्डर तक मुख्य मार्ग पर व्यापक एवं सघन यातायात अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले तथा आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत रांग साइड (विपरीत दिशा) में चल रहे वाहन, मुख्य मार्ग एवं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन, ओवरलोड वाहन, तथा अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन को विशेष रूप से चिन्हित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा नियमानुसार विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस क्रम में कुल 06 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 50 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित एवं नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए सख्त चेतावनी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, टीएसआई सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण एवं अनियमित पार्किंग को हटवाया गया, जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर दूसरों की जान को जोखिम में डालने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सघन एवं निरंतर अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं दुर्घटनामुक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।







0 टिप्पणियाँ